मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समाधान शिविर में डीसी ने सुनी शिकायतें

04:07 AM Jul 04, 2025 IST
जींद में आयोजित समाधान शिविर में शिकायतों की सुनवाई करते डीसी मोहम्मद इमरान रजा।-हप्र
जींद, 3 जुलाई (हप्र)

Advertisement

लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने लोगों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार द्वारा प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिले एवं उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन इसी उद्देश्य से किया जा रहा है। शिविर में बिजली, पेंशन, फैमिली आईडी, अवैध निर्माण, पुलिस, राजस्व एवं शहरी स्थानीय निकायों से संबंधित समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं। शिविर में एडीसी विवेक आर्य, एसडीएम सत्यवान मान, जिला परिषद के सीईओ अनिल दून, नगराधीश डॉ. आशीष देशवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement