चरखी दादरी, 15 जनवरी (हप्र) : समाधान शिविर में आने वाले लोगों की शिकायतों का समाधान बिना देरी के किया जाए। किसी भी नागरिक को बार बार चक्कर काटने की जरूरत ना पड़े। जिन नीतिगत मामलों से संबंधित शिकायतों में समय लग सकता है, ऐसी शिकायतों के बारे में शिकायतकर्ता को सूचित भी करें। बुधवार को एसडीएम नवीन कुमार व सीटीएम आशीष सांगवान ने समाधान शिविर के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई हो और समाधान शिविर में चकबंदी, पीने के पानी समस्या बारे, राशन कार्ड समस्या बारे, पेंशन बारे और पीपीपी को लेकर जो शिकायतें आ रही हैं, उनका मौके पर ही समाधान करने की कोशिश करें। किसी भी मामले को लेकर देरी ना की जाए। नागरिकों को अनावश्यक रूप से बार बार चक्कर ना काटने पड़े।