मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समाज के विकास के लिए महिलाओं का सशक्त होना जरूरी : वीरेंद्र ढुल

05:38 AM Mar 09, 2025 IST
जगाधरी स्थित बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि सीओ जिला परिषद वीरेंद्र ढुल।-हप्र

जगाधरी, 8 मार्च (हप्र)
शनिवार को बीडीपीओ कार्यालय जगाधरी के प्रांगण में राज्य आजीविका मिशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिला परिषद के सीओ वीरेंद्र ढुल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अपने संबोधन में ढुल ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करना और उनका सम्मान करना अति आवश्यक है। समाज के विकास के लिए यह जरूरी है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार की रीढ़ हैं और उन्हीं से घर-परिवार व समाज चलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीएम देवेंद्र शर्मा ने की। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासो की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाये जाने के इतिहास पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सरकार द्वारा ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के गठन में 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने समाज की आधी आबादी को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।

Advertisement

कार्यक्रम में आई महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किये। इस मौके पर ब्लॉक प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर कमलजीत कौर, देवेंद्र राणा, अनीता विलेज फैसिलेटर आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement