For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान करना सरकार का मुख्य ध्येय : मंत्री राव नरबीर सिंह

01:55 AM May 20, 2025 IST
समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान करना सरकार का मुख्य ध्येय   मंत्री राव नरबीर सिंह
नूंह में सोमवार को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में लोगों की समस्या सुनते हुए। - हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 19 मई (हप्र) : हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गरीब लोगों से संबंधित समस्याओं का समाधान मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए सभी अधिकारी प्राथमिकता के साथ तत्परता से करें, ताकि उन्हें जिला प्रशासन के पास अपनी शिकायतें लेकर न आना पड़े। प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास के विचार के साथ आगे बढ़ रही है और समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान करना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है।

Advertisement

मंत्री राव नरबीर सिंह कष्ट निवारण समिति की बैठक कर रहे थे

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह सोमवार को नूंह लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में समिति के सामने कुल 16 परिवाद रखे गए, इनमें से 12 परिवादों को मौके पर ही निपटारा किया गया तथा शेष 4 शिकायतों के संबंध में संबंधित विभागों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

डे की शिकायतों के अलावा मंत्री ने करीब 100 से अधिक अन्य शिकायतें भी सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए लगातार कार्य कर रही है और जिला नूंह को भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।

Advertisement

मंत्री राव नरबीर सिंह ने सुनीं लोगों की शिकायतें

परिवाद समिति की बैठक में गांव पाड़ा, तहसील तावड़ू निवासी रविंद्र कुमार की शिकायत थी कि उनके बेटे का 12वीं की कक्षा में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में स्कूल की ओर से एनरोलमेंट नहीं करवाया गया, जिस कारण उनका बच्चा 12वीं की परीक्षा देने से वंचित रह गया, जबकि उनका बेटा पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक बीडीएम पब्लिक स्कूल पाड़ा का ही विद्यार्थी रहा है। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने संबंधित स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए और कहा कि पूरे जिला में इस प्रकार के स्कूलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। किसी भी स्कूल को बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

ग्राम पंचायत तिरवाड़ा, तहसील पुन्हाना निवासी जल सिंह की शिकायत थी कि उसे हरियाणा सरकार द्वारा 2011 में 100-100 वर्ग गज का प्लाट अलॉट हुआ था, पर उसे आज तक प्लॉट पर कब्जा नहीं मिला है, इस पर मंत्री ने बीडीपीओ को आगामी एक महीने के अंदर शिकायतकर्ता को 100 वर्ग गज के प्लाट पर कब्जा दिलाने के आदेश दिए।
इससे पहले उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बैठक में पहुंचने पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री का स्वागत किया और एजेंडे की शिकायतों के संबंध में जानकारी दी।

इस अवसर पर विधायक सोहना तेजपाल तंवर, विधायक नूंह आफताब अहमद, वक्फ बोर्ड प्रशासक जाकिर हुसैन, जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, जिला नगर आयुक्त सुशील मलिक, जीएम रोडवेज एकता चोपड़ा, सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल व जाहिद बाई सहित समिति के गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में बन रही जंगल सफारी : राव नरबीर सिंह

Advertisement
Tags :
Advertisement