For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

समाज का पथ प्रदर्शक बनें चिकित्सक : कुलपति प्रो. धीमान

05:28 AM Jul 02, 2025 IST
समाज का पथ प्रदर्शक बनें चिकित्सक   कुलपति प्रो  धीमान
कुरुक्षेत्र स्थित श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के आयुर्वेद अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर उपस्थित कुलपति तथा अन्य। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 1 जुलाई (हप्र)
श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के आयुर्वेद अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान (आयुर्वेदिक अस्पताल) में मंगलवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान और कुलसचिव प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह तोमर ने चिकित्सकों की भूमिका को राष्ट्र निर्माण की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर तनिष्क से फ्लोर मैनेजर अनिल वर्मा, अंकुर शर्मा व निखिल कुमार आयुष विश्वविद्यालय में चिकित्सक दिवस सेलिब्रेशन करने पहुंचे।

Advertisement

कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह तोमर, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. वैद्य राजेंद्र सिंह चौधरी व तनिष्क की टीम ने वैद्यों को सम्मानित किया। इस मौके पर वैद्य राजामणि भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि समाज को यह समझना होगा कि जो चिकित्सक दिन-रात दूसरों के स्वास्थ्य की चिंता करते हैं,उनके भीतर भी संवेदनाएं, थकान और संघर्ष होते हैं। एक चिकित्सक का कार्य कभी सिर्फ दवा देना नहीं रहा, वह संवेदनशीलता,निष्ठा और सेवा भाव का प्रतीक होता है। जब आयुष पद्धति के वैद्य वैज्ञानिक सोच, नैतिक व्यवहार और जनहित के दृष्टिकोण से काम करते हैं, तब वे केवल शरीर नहीं बल्कि पूरे समाज को स्वस्थ करते हैं।

Advertisement

चिकित्सा अधीक्षक प्रो.राजेंद्र चौधरी ने कहा कि चिकित्सक जान बचा रोगी को नया जीवन देते हैं। कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान ने कहा कि चिकित्सक केवल रोगों का उपचार करने वाले नहीं, बल्कि समाज में स्वास्थ्य, संयम और संतुलन का संदेश देने वाले मार्गदर्शक हैं।

Advertisement
Advertisement