For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

समाजहित में करें पत्रकारिता : कुलपति अशोक कुमार

05:00 AM May 18, 2025 IST
समाजहित में करें पत्रकारिता   कुलपति अशोक कुमार
Oplus_131072
Advertisement
सोनीपत, 17 मई (हप्र)देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष्य में विश्व संवाद केंद्र सोनीपत एवं हरियाणा खेल विश्वविद्यालय राई के संयुक्त तत्वावधान में ‘राष्ट्रबोध एवं पत्रकारिता’ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
Advertisement

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार ने कहा कि पत्रकार को समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिए सकारात्मक विचारों का प्रसार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता ऐसी होनी चाहिए जो समाज को दिशा दे, न कि दिशाहीन करें। उन्होंने देवर्षि नारद को धरातल से जुड़े निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकार बताया, जो घटनाओं को बिना संशोधन के समाज के समक्ष रखते थे।

मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए दूरदर्शन संवाददाता मनीष बाजपेयी ने कहा कि देवर्षि नारद ने कभी यश-अपयश की चिंता नहीं की। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारों को भी निडर होकर समाजहित में तथ्यपरक पत्रकारिता करनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से अध्ययनशील और विवेकी पत्रकार बनने का आह्वान किया।

Advertisement

मेयर राजीव जैन ने कहा कि एक पत्रकार को निडर और निष्पक्ष होना चाहिए, लेकिन जब राष्ट्रहित का प्रश्न हो, तो राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए पत्रकारिता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘पत्रकार बड़ा नहीं, देश बड़ा होता है’, इसकी को ध्यान में रखकर पत्रकारिता करें।

कुलसचिव जसविंदर सिंह ने कहा कि पत्रकारिता की निष्पक्षता तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए। नारद की तरह पत्रकारों को निर्भीक होकर सत्य को समाज के सामने लाना चाहिए।

Advertisement
Advertisement