मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समस्याओं से जूझ रही जनता, जनप्रतिनिधि बने अनजान : धीरज

10:28 AM Aug 12, 2024 IST

भिवानी, 11 अगस्त (हप्र)
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज सिंह ने कहा कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों पेयजल व सिंचाई के पानी की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप लेती जा रही है। कई बार सरकार के जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाने के बावजूद सबका साथ-सबका विकास का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा के जनप्रतिनिधि आमजन की समस्या के समाधान की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे। ऐसे में अब प्रदेश की जनता ने भी सबका साथ-सबका विकास का नारा देकर सबका साथ लेकर-स्वयं का विकास करने वाली भाजपा को सत्ता की कुर्सी से नीचे धकेलकर जनहितैषी कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है। धीरज सिंह रविवार को हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत गांव बड़ाला में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।राष्ट्रीय सचिव धीरज सिंह ने कहा कि भिवानी हलके में एक तरफ जहां लोगों को पेयजल, बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा की कमी से दो-चार होना पड़ रहा है। जिसकी तरफ सरकार के जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को आमजन की समस्याओं एवं जरूरतों से कोई लेना-देना नहीं है। वे सिर्फ पूंजीपतियों के हित एवं विकास की सोच रखते हुए कार्य कर रहे हैं। धीरज सिंह ने कहा कि आमजन की समस्याओं का ध्यान रखना जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य बनता है, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि अपनी मौज में मस्ती में है, उन्हें आमजन की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, नहरी पानी, सड़क, बिजली सहित आमजन की सभी जरूरतों का विशेष ख्याल रखा जाता था।

Advertisement

Advertisement