बहादुरगढ़, 9 जुलाई (निस)डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने लघु सचिवालय में शहर की जल निकासी, पेयजल सीवरेज व्यवस्था सहित शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधायक राजेश जून विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर योजनाबद्ध तरीके से काम करने की बात कही।डीसी ने बैठक में नागरिकों की समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए शॉर्ट टर्म और स्थाई समाधान के लिए लॉन्ग टर्म प्लान बनाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। डीसी ने बरसात के सीजन से पहले किए गए जल निकासी उपायों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि सुधार सतत प्रक्रिया है। रिहायशी क्षेत्रों में जलभराव की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि बारिश के मौसम में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह स्वच्छ और सुचारू बनी रहे, इसके लिए जल स्रोतों की निगरानी करें और आवश्यकतानुसार क्लोरीनेशन की प्रक्रिया को अपनाएं। बैठक में नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें और नालियों की समय पर सफाई सुनिश्चित करें।रैन बसेरा के निर्माण कार्य को पूरा करने और शहर में चिन्हित किए स्थानों पर 2 महीने में स्थाई डस्टबिन का निर्माण पूरा कराएं। बैठक में एसडीएम नसीब कुमार, एसई. अमित श्योकंद, ईओ अरुण नांदल, एक्सईएन (सिंचाई विभाग) ईशान सिवाच, एक्सईएन (बीएंडआर) अनिल रोहिल्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक दौरान नेशनल हाईवे पर स्ट्रीट लाइट लगाने के विषय पर भी चर्चा हुई।