समस्याओं का समाधान करने के निर्देश नहीं मानते अधिकारी
विधायक हरेन्द्र सिंह का छलका दर्द, सोशल मीडिया का लिया सहारा
होडल, 9 जुलाई (निस)
हरियाणा में अधिकाारियों के बेलगाम होने व भाजपा नेताओं की भी सुनवाई नहीं करने के कई बार भाजपा नेताओं ने आरोप लगाए हैं। अब होडल के भाजपा विधायक हरेन्द्र सिंह ने खुलेआम होडल के अधिकारियों के बेलगाम होने व उनके द्वारा नागरिकों की समस्याओं का समाधान नहीं करने का सोशल मीडिया पर आरेाप लगाया है। होडल में सफाई व्यवस्था को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, बिजली, नागरिक अस्पताल सहित सरकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा। होडल के जनस्वास्थ्य व नगर परिषद प्रशासन ने मुख्यमंत्री द्वारा बरसाती पानी की निकासी के लिए नालियों व सीवर लाइन की सफाई के निर्देश दिये गये थे, लेकिन अधिकारी इस ओर लापरवाह बने हुए हैं।
होडल शहर में नालियों तथा सीवर लाईन के गंदे पानी के मेन मार्गों पर जमा होने की शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों को की गयी लेकिन उन्होंने इसका समाधान नहीं किया। जिस कारण पूरे होडल शहर में बदबू तथा मच्छरों के पनपने से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। इन समस्याओं के बारे होडल के भाजपा विधायक हरेन्द्र सिंह को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर भी संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा समाधान नहीं किया गया। इस पर विधायक ने सोशल मीडिया का सहारा लिया गया और अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं करने पर मुख्यमंत्री से इस पर संज्ञान लेने की अपील की गई है।
विपक्षी नेताओंं ने ली चुटकी
इस पर विपक्षी नेताओंं द्वारा भी चुटकी ली जा रही है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान का कहना है कि हरियाणा में अफसरशाही पूरी तरह से हावी हो गई है व कांग्रेस द्वारा कई बार इस बात को मंचों पर उठाया गया है। अब भाजपा विधायक द्वारा सोशल मीडिया पर इस बात को स्वीकार कर लेने से यह साबित हो गया है कि हरियाणा में सरकार चलाने में भाजपा पार्टी पूरी तरह से विफल साबित हुई है।