समराला में सरकारी स्कूलों को मिला 8.5 करोड़ का अनुदान : विधायक दयालपुरा
पंजाब शिक्षा क्रांति के तहत आज समराला के नजदीक गांव मंजाली कलां के सरकारी प्राइमरी और मिडल स्कूल की चारदीवारी का उद्घाटन हलका विधायक जगतार सिंह दयालपुरा द्वारा किया गया। इस मौके विधायक द्वारा स्कूल में हुए कार्यक्रम के दौरान बच्चों को इनाम भी दिए गए। स्कूल कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम और नाटक दिखाए गए।
इस मौके विधायक ने कहा कि पंजाब में सरकारी स्कूलों का स्तर ऊँचा उठाने के लिए पंजाब सरकार दिन रात एक कर रही है। पंजाब सरकार द्वारा रोजाना पंजाब के विभिन्न सरकारी स्कूलों में नए कमरों का निर्माण, प्रयोगशालाएं, चारदीवारी और पुराने समय से सरकारी स्कूल की मांगों को पूरी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा अब तक विधानसभा समराला हलके के सरकारी स्कूलों के लिए अब तक करीब 8.5 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं और यह बहुत गर्व की बात है। यह पैसा बड़े अच्छे ढंग से सरकारी स्कूलों पर लग रहा है। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों की प्रबंधन बड़े उत्साह से स्कूलों का स्तर ऊँचा उठाने के लिए अच्छे ढंग से काम कर रहे हैं और आने वाले समय में लोग प्राईवेट स्कूलों से मुँह मोड़कर सरकारी स्कूलों में अपने बच्चे पढ़ाने लगेंगे। इस मौके पीए नवजीत सिंह उटाल, मार्केट कमेटी चेयरमैन माछीवाड़ा साहिब सुखविंदर सिंह गिल, सरपंच बलजीत सिंह शामगढ़, बलजीत सिंह सरपंच मंजाली कलां, रशपाल सिंह, सुखचैन सिंह, गगनप्रीत सिंह पंच, हरबन सिंह, जस राय, जसपाल सिंह, सर्वण सिंह, बलवंत सिंह, मैडम सोनिका आदि मौजूद थे।