For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

समराला के झाड़ साहिब कॉलेज में दीक्षांत समारोह, 200 छात्राओं को दी डिग्रियां

05:10 AM Apr 07, 2025 IST
समराला के झाड़ साहिब कॉलेज में दीक्षांत समारोह  200 छात्राओं को दी डिग्रियां
समराला के झाड़ साहिब कॉलेज में रविवार को दीक्षांत समारोह के दौरान मुख्यातिथि को सम्मानित करता कॉलेज स्टाफ। -निस
Advertisement

समराला, 6 अप्रैल (निस)
स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर विमेन में आयोजित छठे दीक्षांत समारोह के दौरान कॉलेज के विभिन्न पाठ्यक्रमों से उत्तीर्ण हुई लगभग 200 छात्राओं को डिग्रियां वितरित की गईं। इसके अतिरिक्त, अकादमिक, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को विश्वविद्यालय कलर और मेरिट सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के शिक्षा सचिव सुखमिंदर सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज से डिग्री प्राप्त करना किसी छात्रा के लिए एक नए सफर की शुरुआत होती है। उन्होंने कहा कि जीवन की हर चुनौती एक नया सबक देती है और दृढ़ निश्चय व आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जब एक लड़की पढ़ती है तो समझो पूरा समाज पढ़ता है। पढ़ी-लिखी लड़की एक सशक्त समाज की नींव रखती है। शिरोमणि कमेटी का उद्देश्य धर्म के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना भी है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी संस्था के उद्देश्यों को लेकर समाज में कार्य करें। शिक्षा सचिव ने कॉलेज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्राचार्य डॉ. राजिंदर कौर और स्टाफ की कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने बताया कि छात्राओं की सुविधा के लिए छात्रावास भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जो छह महीनों में पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिरोमणि कमेटी इस क्षेत्र में एक नर्सिंग कॉलेज खोलने पर भी विचार कर रही है।
इस अवसर पर पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से आए मुख्यातिथि, सीनेटर डॉ. इंदरपाल सिंह सिद्धू ने भी सभा को संबोधित किया। इससे पहले, दीक्षांत समारोह की शुरुआत धार्मिक शब्द, मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और विश्वविद्यालय गीत के साथ की गई। समारोह में विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य- डॉ. कश्मीर सिंह, डॉ. धर्मिंदर सिंह उब्बा, डॉ. अजय सिंह, डॉ. गुरजीत सिंह के अलावा शिरोमणि अकाली दल के प्रदेश महासचिव व हलका इंचार्ज परमजीत सिंह ढिल्लों, जिला जत्थेदार जसमेल सिंह बौंदली और जसपाल सिंह झज्ज सहित क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मंच संचालन की जिम्मेदारी डॉ. महीपइंदर कौर ने बखूबी निभाई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement