For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

समय पर राशन न मिलने से तंग लोगों ने किया प्रदर्शन

05:12 AM Dec 30, 2024 IST
समय पर राशन न मिलने से तंग लोगों ने किया प्रदर्शन
Advertisement

खरखौदा (सोनीपत), 29 दिसंबर (हप्र)
खरखौदा के राशन डिपो पर समय पर राशन की उपलब्धता नहीं होने से परेशान कार्ड धारकों को गुस्सा फूट गया। उन्होंने राशन व तेल की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और बाद विधायक पवन खरखौदा के पास पहुंचकर समाधान की मांग भी की। विधायक ने डीएफएससी को मौके पर ही फोन कर समाधान के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों को गेहूं, बाजरा, चीनी व तेल डिपो के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाता है। राशन कार्ड धारकों का कहना है कि अकसर राशन का वितरण महीने के आखिरी दिनों में किया जाता है, जबकि तेल मिलने में तो अकसर देरी होती है। इसी बात को लेकर खरखौदा क्षेत्र में राशन कार्ड धारकों ने प्रदर्शन करने के साथ ही स्थानीय विधायक पवन खरखौदा के पास पहुंचकर समाधान की मांग की।
सुरेश, पंकज, महावीर, नरेंद्र, रामचंद्र, संजय रोहिल्ला का कहना है कि नवंबर महीने का सरसों का तेल अभी तक नहीं मिला है। जबकि दिसंबर महीना खत्म हो रहा है। कैरी फारवर्ड के तहत पीछे के महीने तेल नहीं मिलने पर अगले महीने में तेल मिल जाता है, लेकिन अब तो दिसंबर भी खत्म होने को है।
लंबी लाइनों में बीत रहा दिन
खरखौदा क्षेत्र में हर राशन डिपो पर इन दिनों लंबी लाइन देखी जा सकती है। सारा-सारा दिन लाइनों में खड़ा होकर राशन कार्ड धारक अपनी बारी का इंतजार करते हैं, ताकि वह राशन ले सके। इस सर्दी के मौसम में लोग डिपो के बाहर अपना दिन व्यतीत कर रहे हैं। यह उस स्थिति में है जब यह राशन कार्ड धारक अपनी मजदूरी छोडक़र राशन लेने जाते हैं और पूरा दिन में उन्हें राशन मुहैया हो पाता है। कार्ड धारकों की मजबूरी है कि अगर अब राशन नहीं लिया तो आगामी महीने में उन्हें बकाया राशन नहीं मिलेगा।

Advertisement

कोट..

आज मेरे पास लोग इस समस्या को लेकर आए थे, डीएफएससी को मामले में तत्काल प्रभाव से काम करते हुए तेल उपलब्ध करवाने को कहा गया है। वहीं जहां पर राशन की समस्या है वहां राशन उपलब्ध करवाने के लिए बोल दिया गया है।
-पवन खरखौदा, विधायक खरखौदा

Advertisement
Advertisement
Advertisement