मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समय पर भुगतान न होने से आढ़ती व किसान परेशान

04:03 AM Jun 03, 2025 IST
झज्जर, 2 जून (हप्र)

Advertisement

जिले के बेरी सब-डिवीजन की दूबलधन माजरा की अनाज मंडी में किसानों और आढ़तियों के भुगतान में देरी पर भड़के किसानों ने जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है। डीसी से मिलने आए प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि सरकार का दावा है कि किसानों का भुगतान 72 घंटे के भीतर हो लेकिन विभागीय अधिकारियों की वजह से बेरी की दूबलधन अनाजमंडी के 8 किसानों का भुगतान गोदामों में गेहूं पहुंचने के बाद भी नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सम्बंधित विभाग का इंस्पेक्टर मौके पर आने के बजाय उन्हें अपने रोहतक स्थित आवास पर बुलाता है। उन्होंने भुगतान न होने के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारी को ही जिम्मेवार ठहराया। उन्होंने आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाहीं किए जाने की भी मांग की।

Advertisement

किसानों का कहना था कि वह इस बारे में डीसी से मिले है और अपना पक्ष रखने के साथ-साथ सात दिनों के भीतर इस मामले की जांच पूरी कराए जाने और आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाहीं किए जाने की मांग की गई है। उपायुक्त ने उन्हें कार्यवाहीं करने का भरोसा दिया है। वहीं, किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ अनाज मंडी का वह आढ़ती भी शामिल था जिस पर सम्बंधित विभाग ने किसानों के पैसे का घोटाला करने का आरोप लगाया है और उस पर एफआईआर दर्ज करने की सिफरिश की है।

मीडिया के सामने आए इस आढ़ती ने कहा कि उस पर लगाए गए आरोप झूठे हैं और विभागीय अधिकारी मामले में अपना दोष जान-बूझकर उस पर मंढ रहे हैं। आढ़ती का कहना था कि वह रिकार्ड उठाए हुए फिर रहा है लेकिन विभागीय अधिकारी उसके रजिस्टर से मिलान नहीं कर रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi News