मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समय पर नहीं की नालों की सफाई, एजेंसी पर ठोका 40 हजार जुर्माना

05:45 AM May 10, 2025 IST
सोनीपत में शुक्रवार को नाले की सफाई का जायजा लेते मेयर राजीव जैन।-हप्र

सोनीपत, 9 मई (हप्र)
मेयर राजीव जैन के निर्देश पर नालों की सफाई शेड्यूल के अनुसार न करने पर आईएनडी सेनिटेशन सोलुशन प्राइवेट लिमिटेड (सफाई एजेंसी) पर 40 हजार का जुर्माना ठोका है। मेयर ने कहा कि कामकाज में कोताही बरतने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।
राजीव जैन शुक्रवार को सुबह सेक्टर-12 में सफाई कर्मियों के हाजिरी प्वाइंट पर पहंुचे और मौके पर उपस्थित मुख्य सफाई निरीक्षक साहब सिंह तथा दरोगा कृष्ण कुमार से आईटीआई चौक से ड्रेन नंबर-6 तथा ओल्ड डीसी रोड पर स्थित नालों की सफाई का ब्योरा मांगा।
इस पर जवाब मिला कि अभी सफाई शुरू ही नहीं हुई है। राजीव जैन ने बरसात से पूर्व नालों को साफ करने के सख्त आदेश दिए हैं। मेयर ने श्रीराम शर्मा चौक पर नालों की सफाई करने वाली टीम की हाजिरी चेक की तो अपेक्षाकृत कम सफाई कर्मी ड्यूटी पर आये हुए थे।
उन्होंने शेड्यूल अनुसार सफाई हो चुके बाबा धाम के पीछे निरीक्षण किया तो नाले गंदगी से भरे पड़े थे, जिनकी मौके पर खड़े होकर सफाई करवाई। इसके बाद सब्जी मंडी चौक से खिजर मकबरे तक नालों की सफाई शुरू करवाते हुए कहा कि नाले कि एक सिरे से सफाई करवाई जाये। इस दौरान दुकानदारों द्वारा नालों के ऊपर रखी स्लैब टूटी होने की शिकायतें करने पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही स्लैब रखवा दी जाएंगी।
उन्होंने सफाई अधिकारियों को निर्देश दिए कि दो दिन में नालों की टूटी हुई स्लैब वाले स्थानों को चिन्हित करके सूची तैयार करें ताकि बरसात से पहले स्लैब रखवाए जा सकें।

Advertisement

Advertisement