जींद, 3 जुलाई (हप्र) नगराधीश डाॅ. आशीष देशवाल ने बताया कि जींद के डीआरडीए हाॅल के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक शुक्रवार सायं 3 बजे होगी। इस बैठक की अध्यक्षता सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद कुमारी शैलजा करेगी। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे निश्चित समय पर बैठक में पहुंचना सुनिश्चित करें।