सभी राज्यों में शुरू करें किसान आंदोलन : डल्लेवाल
संगरूर, 4 जनवरी (निस)
अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने शनिवार को अन्य राज्यों के किसान संगठनों से भी एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर मजबूती से आंदोलन करने की अपील की, ताकि केंद्र को यह संदेश दिया जा सके कि यह अकेले पंजाब की लड़ाई नहीं है। खनौरी बॉर्डर पर आयोजित महापंचायत में बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने देशभर के लोगों से इस लड़ाई का हिस्सा बनने की अपील की। डल्लेवाल ने कहा कि भले ही वह आमरण अनशन करके इस लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन अब इसे जीतना लोगों का काम है।
अनशन के 40वें दिन डल्लेवाल को स्ट्रेचर पर बाहर लाया गया और उन्होंने मंच से बिस्तर पर लेटे हुए सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश में सात लाख किसानों ने आत्महत्या की है और वह जानते हैं कि उनके परिवारों को क्या-क्या सहना पड़ता है। उन्होंने विश्वास जताया कि मोर्चा निश्चित जीत दर्ज करेगा। उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि एमएसपी की कानूनी गारंटी को लागू करना मुश्किल है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम हाथ पर हाथ धरे बैठे रहें और इस बारे में कुछ न करें।’ उन्होंने अपील की कि पंजाब के हर गांव से एक-एक ट्राली खनौरी धरना स्थल पर भेजी जाये।
खनौरी आंदोलन से टोहाना किसान महापंचायत का कोई संबंध नहीं : टिकैत
मदन लाल गर्ग/ गुरदीप भट्टी
फतेहाबाद /टोहाना : किसान नेता राकेश टिकैत ने अलग-अलग जगहों पर की जा किसानों की महापंचायत के सवाल पर कहा कि खनौरी बॉर्डर कमेटी का वहां आंदोलन 10-11 माह से वहां चल रहा है। यहां तो एक दिन की पंचायत की जा रही है, जिसमें किसानों की मांग उठाई जा रही है। इस पंचायत और उस आंदोलन का आपस में कोई संबंध नहीं है। राकेश टिकैत शनिवार को टोहाना में आयोजित किसान महापंचायत में भाग लेने आये थे।