मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सभी पार्षद आपसी तालमेल बनाएं और विकास का खाका तैयार करें : रामकुमार

06:00 AM Apr 18, 2025 IST
इंद्री नगरपालिका कार्यालय की बैठक में मौजूद विधायक रामकुमार कश्यप एवं नपा चेयरमैन राकेश पाल। -निस

इंद्री, 17 अप्रैल (निस)

Advertisement

नगरपालिका के सभागार में नवनिर्वाचित चेयरमैन एवं नगर पार्षदों की पहली बैठक हुई। जिसमें विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हीप रामकुमार कश्यप ने शिरकत की। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभी नवनिर्वाचित नगर पार्षदों को बधाई दी। विधायक रामकुमार कश्यप ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी का यह दायित्व बनता है कि शहर में हम सभी आपसी तालमेल के साथ विकास कार्य करवाएं ताकि जनता को इन विकास कार्यों का लाभ मिल सके।

नगरपालिका सचिव धर्मबीर ने बैठक में शहर से संबंधित विकास कार्यों से जुड़े मुद्दों को रखा, जिस पर विस्तार पूर्वक विचार किया गया और सभी से सुझाव मांगे गए। बैठक में सभी नवनिर्वाचित नगर पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में होने वाले विकास कार्यों के बारे विधायक रामकुमार कश्यप को जानकारी दी और इन विकास कार्यों को जल्द पूरा करने की मांग भी रखी। विधायक ने सभी नगर पार्षदों को आश्वासन दिया कि विकास कार्यों से संबंधित उनकी मांगों को जल्द पूरा करवा दिया जाएगा। शहर के जिस वार्ड में विकास कार्य होने हैं, उस वार्ड के नगर पार्षद लिखकर कर नगर पालिका सचिव को दें। विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हीप रामकुमार कश्यप ने नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शहर की जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें। मौके पर नगरपालिका इंजीनियर सुरेन्द्र दहिया, लेखाकार हाकम सिंह, जयपाल, पार्षद प्रिंस सैनी, शशि कांता, अनिल कुमार, गुरमीत सिंह, कवलजीत सिंह, बलकार सिंह, रिन्कू खन्ना, वीना रानी व गुरइकबाल सिंह मौजूद रहें।

Advertisement

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नपा चेयरमैन राकेश पाल ने बताया कि पहली बैठक में शहर के विकास को लेकर सभी ने अपनी-अपनी बात रखी। शहर में बेसहारा पशुओं व बंदरों पर पकड़ने, सार्वजनिक पार्कों एवं शौचालयों का रख-रखाव करने, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने, गलियों की मरम्मत करने, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने समेत अनेक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर के विकास का खाका तैयार कर सिलेवार कार्यों को किया जाएगा।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News