सभी पार्षद अपने वार्ड का नियमित निरीक्षण करें : सुमन
जगाधरी, 17 अप्रैल (हप्र)
शहर के समग्र विकास और नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर बृहस्पतिवार को जगाधरी नगर निगम कार्यालय में अहम बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता मेयर सुमन बहमनी ने की। बैठक में सभी वार्डों की मूलभूत समस्याएं जैसे जल निकासी, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, स्वच्छता और कूड़ा प्रबंधन जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में वार्ड 1 से पार्षद रीना रस्तोगी, वार्ड 2 से अरुण पप्पू, वार्ड 3 से जयंत स्वामी, वार्ड 5 से पार्षद भानू राणा, वार्ड 7 से पार्षद प्रियंक शर्मा ने हिस्सा लिया। सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की प्रमुख मांगों और शिकायतों को सामने रखा। जिनके समाधान के लिए मेयर बहमनी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
मेयर बहमनी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड की जिम्मेदारी गंभीरता से निभाएं। सभी अपने-अपने वार्ड का निरीक्षण करें। अभियंता शाखा के अधिकारी अपने वार्ड का जायजा लें। जहां कहीं भी सड़क क्षतिग्रस्त है, उसे दुरुस्त कराएं, नालों व नालियों की मरम्मत कराएं। सफाई अधिकारी सभी वार्डाें में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखें। डोर-टू डोर कचरा उठान का नियमित हो। मौके पर कार्यकारी अभियंता सुखविंद्र सिंह, सहायक नगर योजनाकार आशीष, कार्यालय अधीक्षक प्रदीप कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह, कनिष्ठ अभियंता गगन संधू, प्रतीक आदि मौजूद रहें।