For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सभी पार्षद अपने वार्ड का नियमित निरीक्षण करें : सुमन

06:00 AM Apr 18, 2025 IST
सभी पार्षद अपने वार्ड का नियमित निरीक्षण करें   सुमन
जगाधरी के निगम कार्यालय में पार्षदों व अ​धिकारियों की बैठक लेतीं मेयर सुमन बहमनी। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 17 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

शहर के समग्र विकास और नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर बृहस्पतिवार को जगाधरी नगर निगम कार्यालय में अहम बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता मेयर सुमन बहमनी ने की। बैठक में सभी वार्डों की मूलभूत समस्याएं जैसे जल निकासी, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, स्वच्छता और कूड़ा प्रबंधन जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में वार्ड 1 से पार्षद रीना रस्तोगी, वार्ड 2 से अरुण पप्पू, वार्ड 3 से जयंत स्वामी, वार्ड 5 से पार्षद भानू राणा, वार्ड 7 से पार्षद प्रियंक शर्मा ने हिस्सा लिया। सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की प्रमुख मांगों और शिकायतों को सामने रखा। जिनके समाधान के लिए मेयर बहमनी ने संबं​धित अधिकारियों को निर्देश दिए।

मेयर बहमनी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड की जिम्मेदारी गंभीरता से निभाएं। सभी अपने-अपने वार्ड का निरीक्षण करें। अ​भियंता शाखा के अ​धिकारी अपने वार्ड का जायजा लें। जहां कहीं भी सड़क क्षतिग्रस्त है, उसे दुरुस्त कराएं, नालों व नालियों की मरम्मत कराएं। सफाई अ​धिकारी सभी वार्डाें में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखें। डोर-टू डोर कचरा उठान का नियमित हो। मौके पर कार्यकारी अ​भियंता सुखविंद्र सिंह, सहायक नगर योजनाकार आशीष, कार्यालय अधीक्षक प्रदीप कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह, कनिष्ठ अ​भियंता गगन संधू, प्रतीक आदि मौजूद रहें।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement