सफीदों : रास्ता रोककर की मारपीट, केस दर्ज
04:34 AM May 08, 2025 IST
सफीदों, 7 मई (निस)
Advertisement
जिले के गांव बीबीपुर निवासी सतीश ने आरोप लगाया है कि उसके गांव के ही सोनू ने उसका रास्ता रोक कर उसके साथ मारपीट की और विदेश में उसके बेटे रवि को जान से मारने की धमकी उसके फोन पर दी है। सतीश ने पुलिस को बताया कि वह पिल्लूखेड़ा मंडी में अपने किसी रिश्तेदार के पास ट्रैक्टर पर आया था। जब वह लौट रहा था तो लुदाना बस स्टॉप के पास सोनू से मिला जिसने उसका रास्ता रोका औऱ ट्रैक्टर की चाबी निकाल ली तथा उसे डंडों के साथ बुरी तरह से पीटा। उसका आरोप है कि पिछले 10-12 साल से सोनू उसके साथ रंजिश रखता है और अब उसने शिकायतकर्ता के बेटे रवि को विदेश में फोन करके जान से मारने की धमकी दी है। पीलूखेड़ी पुलिस में आरोपी सोनू पर आपराधिक मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।
Advertisement
Advertisement