सफीदों, 7 मई (निस)जिले के गांव बीबीपुर निवासी सतीश ने आरोप लगाया है कि उसके गांव के ही सोनू ने उसका रास्ता रोक कर उसके साथ मारपीट की और विदेश में उसके बेटे रवि को जान से मारने की धमकी उसके फोन पर दी है। सतीश ने पुलिस को बताया कि वह पिल्लूखेड़ा मंडी में अपने किसी रिश्तेदार के पास ट्रैक्टर पर आया था। जब वह लौट रहा था तो लुदाना बस स्टॉप के पास सोनू से मिला जिसने उसका रास्ता रोका औऱ ट्रैक्टर की चाबी निकाल ली तथा उसे डंडों के साथ बुरी तरह से पीटा। उसका आरोप है कि पिछले 10-12 साल से सोनू उसके साथ रंजिश रखता है और अब उसने शिकायतकर्ता के बेटे रवि को विदेश में फोन करके जान से मारने की धमकी दी है। पीलूखेड़ी पुलिस में आरोपी सोनू पर आपराधिक मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।