सफीदों जिला बनाओ अभियान के तहत बैठक
रामकुमार तुसीर
सफीदों, 29 दिसंबर
सफीदों जिला बनाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर रविवार को यहां नागक्षेत्र हाल में आयोजित सभा की कार्रवाई सफीदों के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के प्रति समर्पित रही। हरियाणा प्रदेश में नए जिले बनाने की प्रक्रिया के प्रस्तावों में प्रदेश की कैबिनेट की सब कमेटी द्वारा सफीदों का नाम शामिल कर लिए जाने की सूचना कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण पंवार से पाकर इस सभा में खुश अनेक वक्ताओं ने इसका श्रेय दादा रामकुमार गौतम को दिया और उनके आशीर्वाद से आंदोलन को मजबूत बनाने का प्रण लिया। विरोधी पार्टियों के लोग भी दादा गौतम की तारीफ करते सुने गए।
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य लाभ सिंह सिद्धू ने भी इस मौके पर रामकुमार गौतम व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि माहौल अनुकूल है, इस बार सफीदों जरूर जिला बनेगा। इस सभा में आंदोलन को मजबूत करने को क्षेत्र भर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का निर्णय लिया गया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व पालिकाध्यक्ष रामेश्वरदास गुप्ता ने सुझाव दिया कि गांव स्तर पर सम्पर्क कर पंचायत प्रतिनिधियों को इस आंदोलन के साथ जोड़ने का अभियान चलाया जाए।
सभा में उपस्थित लोग बाजार से जुलूस की शक्ल में उपमंडल काम्प्लेक्स गए जहां सफीदों उपमंडल को जिला बनाने के अनुरोध का राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम पुलकित मल्होत्रा के प्रतिनिधि तहसीलदार को सौंपा।
समिति के अध्यक्ष सुभाष जैन की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व पालिकाध्यक्ष रामेश्वरदास गुप्ता, पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि संजय बिट्टा, जिला पार्षद वजीर सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि रामफल कश्यप, समाजसेवी नरेश बराड़ व उषा बराड़, पालिका उपाध्यक्ष अखिल गुप्ता, नगर पार्षद कपिल शर्मा, दीपक चौहान, महावीर सैनी, बन्धु सेवा संघ के प्रधान साधुराम बन्धु, जजपा के वरिष्ठ नेता राममेहर ठाकुर, राजकुमार जोगी, बृजेश्वर अग्रवाल, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार, पूर्व पालिकाध्यक्ष सेवाराम सैनी भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कविता शर्मा, आप के राजू पवार, आयोजक समिति के संयोजक मनोज दीवान, महासचिव संजीव गौतम, परसराम वत्स, डाॅ. सत्यवान सैन, मीडिया प्रभारी हिमलेश जैन, श्यामलाल गुर्जर व समाजसेवी संस्था कोशिश के प्रतिनिधि विनोद शर्मा उपस्थित थे।