मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सफीदों की 9 बदहाल सड़कों के लिए 23 करोड़ मंजूर

05:00 AM May 22, 2025 IST

सफीदों, 21 मई (निस)
सफीदों विधानसभा क्षेत्र में बरसों से बदहाल 9 संपर्क सड़कों का पुनर्निर्माण शीघ्र शुरू होगा जिसके लिए 22.89 करोड़ रुपए की राशि सरकार ने मंजूर कर दी है। राज्य के लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इन सड़कों की बजट स्वीकृति का पत्र लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को भेज दिया है। विभाग के एक अधिकारी अजय कटारिया ने आज इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इन पर काम तीन माह के भीतर शुरू हो जाएगा। बता दें कि ये 9 सड़कें बरसों से बदहाली में है जिन पर लोक निर्माण विभाग का अमला बार-बार पैचिंग करके जैसे-तैसे काम चल रहा था।
विधायक रामकुमार गौतम ने बीते विधानसभा चुनाव के बाद ग्रामीण जनसंपर्क के दौरान इन सड़कों की हालत देखी तो उन्होंने लोक निर्माण विभाग व सरकार को इन सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए लिखा था जिस पर संज्ञान लेते हुए सरकार ने विधायक द्वारा मांगी गई सभी 9 सड़कों के पुनर्निर्माण का बजट स्वीकृत कर दिया है। ये सड़कें ओडीआर श्रेणी की वे सड़कें हैं जो ग्रामीण इलाकों को बाजारों से व खंड मुख्यालय तथा अन्य मुख्य सड़कों से जोड़ती हैं। इनके बदहाल होने से लोगों को वर्षों से भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

Advertisement

लोग भी गुणवत्ता पर रखें नजर: विधायक

सफ़ीदों के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि सड़कों का पुनर्निर्माण स्पेसिफिकेशन्स के अनुसार, सही गुणवत्ता का हो। उन्होने सम्बंधित क्षेत्र के लोगों से भी आग्रह किया है कि वे भी निर्माण की गुणवत्ता पर नजर रखें ताकि कहीं कोई लापरवाही, कोई हेराफेरी न होने पाए।

Advertisement
Advertisement