मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सफीदों एसडीएम पुल्कित मल्होत्रा के खिलाफ एफआईआर के आदेश

04:00 AM Apr 05, 2025 IST
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

Advertisement

चंडीगढ़, 4 अप्रैल। हरियाणा सरकार में एचसीएस (हरियाणा सिविल सर्विस) अधिकारी पुल्कित मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वर्तमान में सफीदों में बतौर एसडीएम कार्यरत मल्होत्रा पर पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप हैं। हरियाणा राज्य महिला आयोग की ओर से मल्होत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही, इस मामले में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को भी पत्र भेजा है ताकि वे आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कर सकें।

पुल्कित मल्होत्रा की पत्नी की ओर से महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। आयोग की ओर से इस मामले में सुनवाई के लिए एचसीएस अधिकारी को नोटिस भेजा गया। नोटिस के बाद ना तो उनका जवाब आया और ना ही वे पेश हुए। आयोग की ओर से तीन रिमाइंडर भी भेज गए। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान इस लापरवाही पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आयोग चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने मल्होत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

Advertisement

 

Advertisement