सफाई कर्मचारियों ने शहर में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, सरकार को याद दिलाया वादा
भिवानी, 24 दिसंबर (हप्र)
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने शहर में प्रदर्शन किया तथा निकाय मंत्री के नाम मांगपत्र सौंपकर उनकी लंबित मांगें जल्द से जल्द पूरी करने की बात कही। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने मानी गई मांगें पूरी करने के साथ-साथ अन्य मांगें भी जल्द से जल्द पूरी करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सफाई कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी गई तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
इस मौके पर नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम दानव ने कहा कि नगर पालिका कर्मचारी संघ व सरकार के बीच 7 अगस्त, 2024 को पूर्व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा के साथ बैठक हुई थी जिसके बाद सरकार ने 28 अक्तूबर को पालिकाओं के सीमा क्षेत्र में सम्मिलित गांवों में कार्यरत ग्रामीण ट्यूबवैल ऑपरेटरों को ग्रामीण चौकीदारों व ग्रामीण सफाई कर्मियों की तर्ज पर ही संबंधित पालिकाओं में समायोजित करने, पालिकाओं में नियमित सफाई कर्मचारियों और सीवरमैनों की भर्ती के लिए 20 दिसंबर, 2023 को गठित चयन समिति में उपायुक्त के स्थान पर नगर निगमों में आयुक्त व नगर परिषद व नगर पालिकाओं के मामलों में जिला नगर आयुक्त को अध्यक्ष बनाने, सफाई दरोगाओं को सफाई कार्य के लिए निजी तौर पर पेट्रोल एवं मोबाइल पर किए जाने वाले खर्च की एवज में राशि निर्धारित कर मासिक वेतन के साथ देने, पालिका रोल पर कार्यरत सफाई कर्मचारी एवं सीवरमैनों को वर्दी व जूते उपलब्ध करवाने के स्थान पर राशि निर्धारित कर हर माह वेतन के साथ देने, माली, बेलदार, मैसन आदि पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को भी सफाई एवं सीवर के कार्य करने वाले कर्मचारियों की तर्ज पर साबुन व तेल की सुविधा देने आदि मांगों पर तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी अभी तक सफाई कर्मचारियों की उक्त मांगें पूरी नहीं की गईं। इससे सफाई कर्मचारियों में रोष बना हुआ है तथा उन्होंने प्रदर्शन कर सरकार व मंत्री को अपना वादा याद दिलाया है।