For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, ज्वाइंट कमिश्रर को सौंपा ज्ञापन

04:01 AM Jul 11, 2025 IST
सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन  ज्वाइंट कमिश्रर को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
रोहतक, 10 जुलाई (निस)
Advertisement

नगर निगम के सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को ठेका प्रथा बंद कर एचकेआरएन में शामिल करने और हटाए गए कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और ज्वाइंट कमिश्नर को ज्ञापन सौपा। सफाई कर्मचारियों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।

जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने कहा कि जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहले ही कह चुके हैं कि हरियाणा में ठेका प्रथा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और एचकेआरएन के तहत कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा तो नगर निगम सफाई अधिकारी कर्मचारियों को क्यों परेशान कर रहे है। ठेकेदार द्वारा सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जोकि सरासर गलत है।

Advertisement

ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि किसी भी कर्मचारी को सरकार द्वारा निर्धारित मिनिमम वेज से कम तनख्वाह नहीं दी जाएगी, जिसमें ड्राइवर की 13,683 व हेल्पर की 11,257 व अन्य सभी इंसेंटिव शामिल है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी रोजगार जाने की चिंता न करें, वर्तमान टेंडर के हिसाब से जिन कर्मचारियों को हटाया गया है उन्हें प्राथमिकता देते हुए तीन महीने बाद या उससे पहले दोबारा काम पर रख लिया जाएगा।

ठेकेदार को आदेश दिए है कि सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह जल्द से जल्द दे अगर सोमवार तक वेतनमान नहीं मिला तो वह उन्हें इसकी जानकारी दे, ताकि ठेकेदार के खिलाफ भी कारवाई की जाए।

Advertisement
Tags :
Advertisement