सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार प्रयत्नशील : कृष्ण कुमार
पानीपत, 2 जनवरी (हप्र)
हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष इंजीनियर कृष्ण कुमार ने बृहस्पतिवार को जिला सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने सफाई कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक जीवन में सुधार करने और सफाई कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने इससे पहले सफाई कर्मचारियों व ग्रामीण कर्मचारियों के सामने आने वाली समस्याओं को लेकर उनसे बातचीत की और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार प्रयत्नशील है। भविष्य में सफाई कर्मचारियों के साथ कोई दुर्घटना न घटे, इसको लेकर सरकार कर्मचारियों के लिए विशेष सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयास कर रही है। कर्मचारियों को ऋण सुविधा भी उपलब्ध करवाने पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कर्मचारियों का डाटा भी भेजने के निर्देश दिए। साथ ही कर्मचारियों का पीएफ व ईएसआई कटता है या नहीं, इसको लेकर भी जानकारी ली।
आयोग अध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर हेल्थ शिविर लगाने पर जोर दिया। निगम कमिशनर डॉ. पंकज ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए एक हजार के करीब कर्मचारियों को अच्छी क्वालटी के मास्क व ग्लब्ज दिए जाएंगे। इस मौके पर सीटीएम टीनू पोसवाल, सीएमओ जयंत आहुजा, डीएसपी सतीश वत्स, डीडीपीओ मनीष मलिक, डीईओ राकेश बूरा, जीएम रोडवेज विक्रम कम्बोज, जिला परिषद की डिप्टी सीईओ कंचन लता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।