For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सनौली खुर्द में टली अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई

04:30 AM Feb 05, 2025 IST
सनौली खुर्द में टली अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई
पानीपत के सनौली खुर्द अड्डे पर महेंद्र चावला के भाई देवेंद्र चावला से पूछताछ करते पुलिस कर्मी। -हप्र
Advertisement
पानीपत, 4 फरवरी (हप्र)पानीपत प्रशासन द्वारा हाईकोर्ट के आदेश पर मंगलवार को गांव सनौली खुर्द के तालाब, फिरनी व पंचायती बाड़ा से करीब 150 लोगों द्वारा किये गये अवैध कब्जों को हटाया जाना था। प्रशासन द्वारा अवैध कब्जे हटाने को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर 300 महिला पुलिस सहित 600 पुलिस कर्मियों के अलावा डीएसपी स्तर के कई उच्च अधिकारियों की मांग की गई थी लेकिन मंगलवार को पुलिस बल नहीं मिलने से अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई नहीं हो सकी। इससे गांव सनौली खुर्द के तालाब, फिरनी व पंचायती बाड़ा पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों को कुछ दिन की राहत मिली है।
Advertisement

जानकारी के अनुसार एसपी लोकेंद्र सिंह ने स्थानीय सनौली खुर्द थाना प्रभारी विनोद कुमार को सोमवार शाम को बुलाकर अवैध कब्जे हटाने को लेकर सारी जानकारी ली गई। गांव में इतने ज्यादा लोगों द्वारा किये गये अवैध कब्जों को हटाने के लिये बहुत भारी पुलिस बल की जरूरत थी। प्रशासन व पुलिस को अंदेशा था कि अवैध कब्जे हटाने के दौरान महिलाएं काफी संख्या में एकत्रित होकर विरोध कर सकती है। इसलिये इसके लिसे सैकड़ों महिला पुलिस कर्मियों की जरूरत थी। लेकिन पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने पर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा है।

याचिका देने वाले ने बताया जानमाल का खतरा

गांव सनौली खुर्द के तालाब से अवैध कब्जे हटवाने की हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले महेंद्र चावला के भाई देवेंद्र चावला की सनौली खुर्द के अड्डे पर दुकान है। वहीं देवेंद्र चावला मंगलवार को सनौली खुर्द थाना में पहुंचे और पुलिस को शिकायत देकर अपनी जान-माल का खतरा बताया। उनके द्वारा शिकायत देने के बाद सनौली खुर्द थाना के एएसआई व आईओ समुंद्र देवेंद्र चावला की दुकान पर पहुंचे और उसकी दुकान व उसके पीछे मकान का मौका मुआयना किया गया।

Advertisement

अवैध कब्जा हटाने को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध नहीं हो पाया। इसलिये कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा है। अब सनौली खुर्द खंड प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा हटाने को लेकर अगली तारीख तय की जाएगी और उसी तारीख को ही अब अवैध कब्जे हटवाये जाएंगे।

-सौरभ शर्मा, नायब तहसीलदार, बापौली

Advertisement
Advertisement