मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सनी देओल, रणदीप हुड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज

05:11 AM Apr 19, 2025 IST

जालंधर, 18 अप्रैल (एजेंसी)‘जाट’ फिल्म के एक दृश्य को लेकर अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा और तीन अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस के अनुसार शिकायत में आरोप लगाया गया है कि फिल्म के एक दृश्य से ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। ईसाई समुदाय के नेता विकलव गोल्ड द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 10 अप्रैल को रिलीज हुई 'जाट' फिल्म में ऐसे दृश्य हैं, जो ईसा मसीह और ईसाई धार्मिक प्रथाओं का अपमान करते हैं। यह सवाल भी उठाया गया कि फिल्म को गुड फ्राइडे (18 अप्रैल) के आसपास क्यों रिलीज किया गया।

Advertisement

जालंधर कैंट थाने के प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार, निर्देशक गोपीचंद और निर्माता नवीन को मामले में नामजद किया गया है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

 

Advertisement

 

 

Advertisement