For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में एनएसएस कैंप का आगाज

05:43 AM Mar 18, 2025 IST
सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में एनएसएस कैंप का आगाज
नरवाना में सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में सीआरएसयू, जीन्द के यूनिवर्सिटी लेवल के एनएसएस कैंप में पहुंचे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा का स्वागत करते सचिव जियालाल गोयल व प्राचार्य अंजना लोहान।-निस
Advertisement

नरवाना, 17 मार्च (निस)
सनातन धर्म महिला महाविद्यालय नरवाना में आज सीआरएसयू जीन्द के यूनिवर्सिटी लेवल के एनएसएस कैंप का आगाज हुआ। सात दिवसीय कैंप के पहले दिन का शुभारंभ हवन से हुआ। कैंप के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र तथा चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के कुलपति महोदय प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने शिरकत की।
जींद विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेज में लगे कैंप में विभिन्न 19 महाविद्यालयों से एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर तथा जींद विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों से 200 छात्र व छात्राओं ने इस कैंप में भाग लिया।

Advertisement

जींद विश्वविद्यालय के एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. जितेंद्र कुमार, कॉलेज प्राचार्या डॉ. अंजना लोहान तथा महाविद्यालय के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों ने पुष्प गुच्छ देकर वाइस चांसलर का भव्य स्वागत किया। कोऑर्डिनेटर डॉ. जितेंद्र कुमार ने कुलपति के स्वागत भाषण में सभी उपस्थित स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को 17 मार्च, 2025 से 23 मार्च, 2025 तक लगने वाले रात दिन के इस कैंप का उद्देश्य विस्तार से बताते हुए कहा कि इस कैंप के माध्यम से युवा शक्ति को राष्ट्रीय सेवा योजना से समर्पित भाव से जोड़ना है। रात-दिन लगने वाले इस 7 दिनों के कैंप के माध्यम से विद्यार्थी राष्ट्रीय भावों के साथ-साथ टीमवर्क, कर्तव्य भावना व नैतिक मूल्य भी सीखेंगे।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को कैंप की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप देश की युवा शक्ति हैं, युवा शक्ति में अथाह ऊर्जा होती है। आप देश का सुंदर भविष्य हैं, आप ऊर्जावान, कर्तव्यनिष्ठ होकर समर्पित भाव, देश प्रेम इत्यादि भावों के साथ अपने देश को बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं।

Advertisement

कॉलेज प्राचार्या डॉ. अंजना लोहान ने कुलपति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप जैसे कर्मठ, ऊर्जस्वित व्यक्तित्व के स्वामी से हमें व विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिला है। आप दोनों विश्वविद्यालयों को प्रगति के चरम उत्कर्ष तक ले जा चुके हैं।

संस्था के प्रधान सुरेश सिंघल, उपप्रधान राजकुमार गोयल, महासचिव जियालाल गोयल, कोषाध्यक्ष जवाहर लाल सिंगला ने कोऑर्डिनेटर डॉ. जितेंद्र कुमार के साथ कॉलेज प्राचार्य व स्टाफ सदस्यों को साधुवाद देते हुए संदेश दिया कि आप सदैव संस्था व विश्वविद्यालय को इसी तरह प्रगति पथ पर अग्रसर करते रहे।

समारोह के अंत में कुलपति को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्रोग्राम ऑफिसर, कॉलेज की एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर श्रीमती मधु शर्मा, मूर्ति जागलान तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement