मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सनातन धर्म महाविद्यालय में संकल्प दिवस पर व्याख्यान आयोजित

05:00 AM Feb 23, 2025 IST
नरवाना के सनातन धर्म महाविद्यालय में संकल्प दिवस पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते आयोजक। -निस

नरवाना (निस) : सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में जम्मू-कश्मीर स्टडी सेंटर ऑफ सोशल आउटरीच सेल और चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय एवं एसडी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में संकल्प दिवस पर विस्तृत व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. अंजना लोहान ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय चिंतक एवं विचारक विक्रांत रहे व विशिष्ट अतिथि चौधरी के रूप में रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के सांस्कृतिक विभाग के डायरेक्टर डॉ. विजय रहे। विक्रांत ने बताया कि कैसे भारत का एक बहुत बड़ा भूभाग पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है, जिसे हम पीओजेके, पोओटीएल के नाम से जानते हैं। 22 फरवरी 1994 को तत्कालीन नरसिम्हा राव सरकार के दौरान देश की संसद में एक प्रस्ताव पारित किया गया था। जिसमें कहा था कि पीओजेके भारत का अभिन्न अंग था और सदैव रहेगा। इसे हमें हर हाल में वापस लेना है और हमारी भारत की भूमि के अभिन्न हिस्से कश्मीर को मुक्त करवाना है। सभी स्टाफ व छात्राओं ने संकल्प लिया कि हम अपने राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता को सदा बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहेंगे। मौके पर डॉ. अनीता छाबड़ा, डॉ. नयनदीप, मधु शर्मा, डॉ. शालू सचदेवा मौजूद रहीं।

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement