मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सड़क हादसे में उत्तराखंड निवासी महिला की मौत, चार घायल

04:20 AM Jun 17, 2025 IST
संगरूर, 16 जून (निस)‌संगरूर- चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव कालाझाड़ चौकी के सामने एक ढाबे के पास स्विफ्ट कार और ई-रिक्शा के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे के दौरान ई-रिक्शा में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि 4 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। ई-रिक्शा में सवार महिलाएं मूल रूप से उत्तराखंड राज्य की रहने वाली थीं, जो यहां धान लगाने के लिए आ रही थीं। हादसे की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा बल (एसएसएफ) के जवान मनप्रीत कौर, प्रितपाल सिंह और अमरजीत सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य से धान लगाने के लिए ट्रेन से यहां आए मजदूर को आज सुबह पटियाला में उतरने के बाद एक किसान ई-रिक्शा बुक करके अपने खेतों में धान लगाने के लिए अपने गांव ले जा रहा था, तभी रास्ते में गांव कालाझाड़ पुलिस चौकी के पास पीछे से आ रही स्विफ्ट कार से उसकी ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, ई-रिक्शा में सवार दो बहनें रेखा कौर व आशा कौर के अलावा गुरजीत कौर, गुरदीप कौर व मिंदो कौर (सभी निवासी गांव नानकमता, उत्तराखंड) गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर पहुंची एसएसएफ टीम ने उन्हें भवानीगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने घायलों में शामिल मिंदो कौर को मृत घोषित कर दिया, जबकि रेखा कौर, सुरजीत कौर व आशा रानी को पटियाला रेफर कर दिया गया। हादसे के दौरान ई-रिक्शा का चालक राहुल मल्होत्रा ​​निवासी पटियाला व स्विफ्ट कार का चालक मनिंदरप्रीत सिंह निवासी संगरूर मामूली चोटों के कारण बाल-बाल बच गए। उधर, पुलिस चौकी कालाझाड़ के प्रभारी एएसआइ सुखपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement