सड़क हादसे की आरोपी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गिरफ्तार
पानीपत, 4 जनवरी (हप्र)
शहर थाना पुलिस ने सड़क हादसे की आरोपी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को गिरफ्तार किया है। वह 31 दिसंबर की रात को लघु सचिवालय के सामने जीटी रोड पर अपनी स्कॉर्पियो से दूसरी स्कॉर्पियो गाडी को टक्कर मारकर भाग गई थी। जिसमें पानीपत के अंसल में रहने वाला दंपति और उनकी बेटी घायल हो गये थे। हादसे के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नीचे उतरी लेकिन वहां के हालात देखकर गाड़ी सहित भाग गई। पीडि़त व्यक्ति अपिंद्रपाल सिंह ने उसकी गाड़ी और हुलिया बताकर उसका नाम-पता बताने वाले को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर 51 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा कर दी। अपिंद्रपाल सिंह ने थाना शहर पुलिस को भी एक जनवरी को शिकायत दी और पुलिस ने उसी दिन मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई। पोस्ट को पढकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को जानने वाले किसी व्यक्ति ने पीडित अपिंद्रपाल सिंह को सूचना दे दी और पुलिस ने उसको सफीदो से गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन जमानती धाराएं होने पर उसको जमानत मिल गई।