For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘सड़क सुरक्षा’ पर प्रश्नोत्तरी में 89706 विद्यार्थियों ने लिया भाग

05:05 AM Dec 09, 2024 IST
‘सड़क सुरक्षा’ पर प्रश्नोत्तरी में 89706 विद्यार्थियों ने लिया भाग
प्रदेश के एक शैक्षणिक संस्थान में खंड स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिस्सा लेते विद्यार्थी।
Advertisement
चंडीगढ़, 8 दिसंबर (ट्रिन्यू)सड़क सुरक्षा को लेकर प्रदेशभर के विद्यालयों व महाविद्यालयों में दूसरे चरण की खंड स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 89706 विद्यार्थियों ने भागीदारी करते हुए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिएए केंद्रों का भ्रमण किया।डीजीपी शत्रुजीत कपूर के निर्देशानुसार प्रतियोगिता संबंधित समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने को लेकर प्रदेशभर के जिलों में पुलिस विभाग के नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी। विद्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता तथा आयु अनुसार उन्हें अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया गया। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों से ऐसे प्रश्न पूछे गए ताकि विद्यार्थी सड़क सुरक्षा का महत्व समझें और समय आने पर अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए निर्णय लें। अभियान के शुरू होने से पहले विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों संबंधी पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई।अभियान के तहत प्रदेशभर के सभी आयु वर्गों को शामिल करते हुए इसकी रूपरेखा तैयार की गई। सड़क सुरक्षा के अभियान को आगे बढ़ाते हुए परिवहन विभाग में प्रधान सचिव के पद पर रहने के दौरान पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने सड़क सुरक्षा नीधि के माध्यम से सभी शैक्षणिक संस्थाओं में पुलिस कैडेट कोर तथा चालक प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई थी, जिससे सड़क सुरक्षा की परिकल्पना को धरातल स्तर पर मूर्त रूप दिया जा सके, जिसके सार्थक परिणाम आने शुरू हुए हैं।सड़क सुरक्षा को लेकर कई अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए गए। आवश्यकता अनुरूप रोड इंजीनियरिंग अर्थात सड़क अभियांत्रिकी में सुधार करते हुए संबंधित विभाग की जवाब देही सुनिश्चित की जाती है। इतना ही नहीं, दुर्घटना के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की पहल की शुरुआत की है। सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में सड़क सुरक्षा, ज्ञान केंद्र तथा रोड सेफ्टी क्लबों की स्थापना करते हुए इनका संचालन किया जा रहा है।सड़क सुरक्षा फंड की स्थापना कर सभी इच्छुक संस्थाओं तथा विभागों को समुचित धनराशि उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि 12 नवंबर को सभी विद्यालयों अथवा महाविद्यालयों में अखिल हरियाणा सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता-2024 के प्रथम चरण का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था। इसमें 44 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रिकॉर्ड भागीदारी सुनिश्चित की। इसी कड़ी में हरियाणा पुलिस द्वारा इस प्रतियोगिता का दूसरा चरण खंड स्तर पर आयोजित किया गया। इसके बाद यह प्रतियोगिता जिला स्तर, रेंज स्तर तथा राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी।
Advertisement

Advertisement
Advertisement