For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक, उपायुक्त का ब्लैक स्पाॅट की पहचान कर ठीक करने पर जोर

05:20 AM Jan 08, 2025 IST
सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक  उपायुक्त का ब्लैक स्पाॅट की पहचान कर ठीक करने पर जोर
गुरुग्राम में मंगलवार को उपायुक्त अजय कुमार सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए।-हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 7 जनवरी (हप्र) : डीसी एवं चेयरमैन जिला सड़क सुरक्षा समिति गुरुग्राम अजय कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सड़क सुरक्षा के लिहाज से ब्लैक स्पाॅट, जहां दुर्घटना होने का अंदेशा हो, की पहचान कर उन बिंदुओं को ठीक करने पर जोर दिया गया। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग सहित विशेष रूप से महावीर चौक, कृष्णा चौक, ब्रिस्टल चौक, सेक्टर 9 चौक, आईएमटी चौक आदि जगहों पर पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित आवागमन का रास्ता बनाने पर चर्चा की गई।
बैठक में डीसी ने धुंध अथवा कोहरे को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण करने वाली सभी एजेंसियों को धुंध व कोहरे के दौरान सड़क परिवहन को सुरक्षित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों पर स्पीड ब्रेकर सही ढंग से बनाने और उनकी सही तरीके से मार्किंग करवाने से लेकर सभी ट्रांसपोर्ट वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने सड़कों पर लगे सीमेंटिड जर्सी बैरियर पर भी रिफ्लेक्टिव टेप लगवाने के आदेश दिए ताकि कोहरे में ये बैरियर वाहन चालकों को आसानी से नजर आ सकें।
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी एवं सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण एवं गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार ने सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर गठित जिला स्तरीय कमेटी के समक्ष एजेंडे में शामिल 38 बिंदुओं को प्रस्तुत किया।

Advertisement

बैठक में ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल की सेवाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए डीसी ने सभी संबंधित एसडीएम को दिशा निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि स्कूल संचालकों के सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement