सड़क पार कर रहे युवक को बस ने मारी टक्कर, मौत
04:30 AM Jul 01, 2025 IST
Advertisement
रेवाड़ी, 30 जून (हप्र) : रेवाड़ी-दिल्ली मार्ग स्थित गांव जोनावास के पास निजी बस की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान जोनावास गांव निवासी गौरव उर्फ अंकित के रूप में हुई है, जो आयशर कंपनी में काम करता था।
परिजनों का कहना है कि गौरव किसी जरूरी सामान के लिए घर से निकला था। सड़क क्रॉस करते वक्त तेज रफ्तार निजी बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि गौरव की दो साल पहले शादी हुई थी और उसकी 8 महीने की एक बेटी भी है। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने भाई रोहित की शिकायत पर मामला दर्ज कर बस ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement