सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री पर फिसली बाइक, युवक की मौत
जींद, 18 दिसंबर (हप्र)
जींद के जाजवान गांव से उचाना कलां की तरफ जा रहे युवक की बाइक सड़क निर्माण सामग्री पर फिसलने से युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई ने ठेकेदार और विभाग पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को मामले की शिकायत दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जींद के जजवान गांव निवासी राजेश ने कहा कि मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे उसका भाई नरेश मोटरसाइकिल पर सवार होकर उसकी भतीजी मंजू को लेने के लिए उचाना कलां जा रहा था। जब वह गांव खापड़ के नजदीक पहुंचा, तो सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री के कारण उसकी मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गया, जिसमें उसके भाई को काफी चोटें आई। उन्होंने बताया कि आसपास के राहगीरों ने एंबुलेंस बुलवाकर उसके भाई को सिविल अस्पताल उचाना पहुंचा दिया, जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसके भाई को मृत घोषित
कर दिया।
राजेश ने कहा कि उसके भाई नरेश की मौत सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री पर बाइक फिसलने से हुई है। ऐसे में संबंधित विभाग व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जांच अधिकारी एसआई कृष्ण कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।