मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सड़क पर अवैध रूप से खड़े ट्राले, यातायात पुलिस मूकदर्शक

08:53 AM Jun 10, 2025 IST
मनीमाजरा मनसा देवी मार्ग पर अवैध रूप से खड़े किए गए ट्राले।- हप्र

मनीमाजरा, 9 जून (हप्र)मनीमाजरा मनसा देवी मार्ग पर अवैध रूप से पार्क किए गए ट्राले हादसे कारण बन रहे हैं। यातायात पुलिस की ओर से सड़क पर पार्क किए गए इन ट्रालों को हटाने के लिए कार्यवाही न होने से लोगों में रोष पाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चितरंजन चंचल ने कहा कि मनसा देवी मार्ग पर विश्वकर्मा मंदिर के सामने दर्जन भर ट्राले अवैध रूप से सड़क पर ही खड़े किए गए हैं । उन्होंने कहा कि हालांकि यातायात पुलिस सड़कों पर वाहन चालकों के चालान काट कर नियमों की पालना करती है, लेकिन मनीमाजरा की इस सड़क पर अवैध रूप से खड़े इन ट्रालो को यहां से नहीं हटाया जा रहा जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सड़क के अलावा मस्जिद के सामने की पार्किग में भी दर्जनों ट्राले ऐसे ही खड़े कर रखे हैं जिसके कारण वहां पर भी लोगों को वाहन पार्क करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस पेश आ रही इस दिक्कत का शीघ्र हल।

 

Advertisement

 

 

Advertisement