मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सड़क निर्माण पर उठे सवाल, नगरपालिका चेयरमैन ने रुकवाया कार्य

04:17 AM May 22, 2025 IST
dainik logo

महेंद्रगढ़, 21 मई (हप्र)

Advertisement

शहर के ग्यारह हट्टा बाजार में करीब एक दशक के लंबे इंतजार के बाद शुरू हुए 2.81 करोड़ रुपये की लागत वाले सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर स्थानीय लोगों ने गंभीर सवाल उठाए हैं। आरोप है कि निर्माण कार्य में नियमों को दरकिनार कर घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे सड़क जल्द ही फिर जर्जर हो सकती है। लोगों ने नारेबाजी कर गुस्से का इजहार किया। स्थानीय निवासियों की शिकायत पर नगरपालिका के चेयरमैन रमेश सैनी ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और सड़क निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया। उन्होंने कहा कि सड़क का ठेका किसी अन्य ठेकेदार को दिया गया था, लेकिन कार्य स्थानीय ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है, जिससे संभावित घोटाले की बू आ रही है। चेयरमैन ने बताया कि मिक्सिंग के लिए नियमानुसार आरएमसी प्लांट का उपयोग होना चाहिए था, लेकिन इसकी बजाय एक छोटी मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे निर्माण सामग्री की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित अधिकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं, जिससे निगरानी में कठिनाई हो रही है।
चेयरमैन ने कहा कि नियमों के उल्लंघन के चलते निर्माण कार्य रुकवा दिया है और उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजी जाएगी। इसके अतिरिक्त सड़क के बीचों बीच लगे बिजली के पोल भी अब तक नहीं हटाए गए हैं। नगर पालिका को बिजली निगम द्वारा पोल और तारों को शिफ्ट करने के लिए 70 लाख रुपये का बजट सौंपा गया था, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। चेयरमैन ने कहा कि जब तक निर्माण कार्य नियमों के अनुसार और उच्च गुणवत्ता के साथ नहीं किया जाएगा, तब तक कार्य शुरू नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही दोषी एजेंसी पर कार्रवाई कर उन्हें ब्लैकलिस्ट करने की भी सिफारिश की जाएगी।

Advertisement
Advertisement