समालखा, 22 मई (निस)गांव किवाना के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। रोहतक के गांव फरमाना (बादशाहपुर) निवासी दीपक का छोटा भाई चरण सिंह समालखा में किराये के मकान मे रहता था। वह बुधवार को अपनी बाइक पर गांव फरमाना आ रहा था। दीपक ने बताया कि उसे फोन पर सूचना मिली कि गांव किवाना के पास चरण सिंह का एक्सीडेंट हो गया है। वह अपने परिवार सहित पानीपत सरकारी अस्पताल पहुंचा। वहां पता चला कि एक वाहन ने चरण सिंह की बाइक को टक्कर मार दी और मौके से भाग गया है। हादसों में लगी चोटों के कारण चरण सिंह की मौत हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।