For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सड़क की बदहाली को लेकर सीएम का पुतला जलाया

05:25 AM Jul 10, 2025 IST
सड़क की बदहाली को लेकर सीएम का पुतला जलाया
जगाधरी में मुख्यमंत्री का पुतला फूंकते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता।-हप्र
Advertisement

जगाधरी, 9 जुलाई (हप्र)
बुधवार को जगाधरी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों की बदहाली को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल भान के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हुआ। जगाधरी की ओल्ड छछरौली रोड नजदीक काली माता मंदिर पानी की टंकी के पास कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। जिला प्रधान राहुल भान ने बताया कि प्रकाश चौक से लेकर हरियाणा इंजीनियरिंग कॉलेज तक यह सड़क बननी थी, लेकिन सरकार ने आधी सड़क को बनाकर छोड़ दिया। इससे आगे अभी तक कुछ भी नहीं हुआ। इस टूटी हुई सड़क पर आने-जाने वालों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस सड़क से हजारों की तादाद में बच्चे स्कूल जाते हैं। वे इस सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। मोटरसाइकिल सवार भी गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

Advertisement

पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रजापति ने बताया कि हमने 24 जून को भी इस सड़क को लेकर प्रदर्शन किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगर इस सड़क 10 दिन में बनाने का काम शुरू नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सरदार इंद्रजीत सिंह, रामेश्वर, अंकुश हलवाई, नरेश मित्तल, कंवरपाल जड़ौदा, रिंकू, जसबीर सिंह, इंदर सेन, कुलवंत सिंह, बलवंत सिंह, नरेश कुमार आर्य आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement