सड़क की बदहाली को लेकर सीएम का पुतला जलाया
जगाधरी, 9 जुलाई (हप्र)
बुधवार को जगाधरी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों की बदहाली को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल भान के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हुआ। जगाधरी की ओल्ड छछरौली रोड नजदीक काली माता मंदिर पानी की टंकी के पास कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। जिला प्रधान राहुल भान ने बताया कि प्रकाश चौक से लेकर हरियाणा इंजीनियरिंग कॉलेज तक यह सड़क बननी थी, लेकिन सरकार ने आधी सड़क को बनाकर छोड़ दिया। इससे आगे अभी तक कुछ भी नहीं हुआ। इस टूटी हुई सड़क पर आने-जाने वालों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस सड़क से हजारों की तादाद में बच्चे स्कूल जाते हैं। वे इस सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। मोटरसाइकिल सवार भी गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रजापति ने बताया कि हमने 24 जून को भी इस सड़क को लेकर प्रदर्शन किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगर इस सड़क 10 दिन में बनाने का काम शुरू नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सरदार इंद्रजीत सिंह, रामेश्वर, अंकुश हलवाई, नरेश मित्तल, कंवरपाल जड़ौदा, रिंकू, जसबीर सिंह, इंदर सेन, कुलवंत सिंह, बलवंत सिंह, नरेश कुमार आर्य आदि मौजूद रहे।