For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सड़कों का सशक्त आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर जनता को दी जाएंगी बेहतर सुविधाएं : रणबीर गंगवा

04:16 AM Jul 01, 2025 IST
सड़कों का सशक्त आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर जनता को दी जाएंगी बेहतर सुविधाएं   रणबीर गंगवा
Advertisement

गुरुग्राम, 30 जून ( हप्र)
हरियाणा के लोक निर्माण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश में आगामी दिसंबर महीने तक करीब पांच हजार किलोमीटर सड़कों पर नया कारपेट बिछाकर उन्हें दुरुस्त किया जाएगा। सरकार का प्रयास है कि सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता मापदंडों का पूरा ध्यान रखा जाए और प्रदेश में सड़कों का एक सशक्त एवं आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाए, जिससे जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। गंगवा सोमवार को सर्कट हाउस नूंह में लोक निर्माण व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक में जिला नूंह से संबंधित दोनों विभागों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी सड़कों का निर्माण तय समय सीमा में पूर्ण हो और निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। गुणवत्तापूर्ण सड़कों से नागरिकों की रोजमर्रा की जिंदगी आसान होगी, समय की बचत होगी और दुर्घटनाओं में भी कमी आती है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विकास के कामों में क्वालिटी से किसी भी प्रकार से समझौता न किया जाए।
उन्होंने बताया कि जिला नूंह में इस समय पर करीब 106 किलोमीटर लंबी सड़कों के सुधारीकरण का कार्य चल रहा है तथा करीब 525 किलोमीटर लंबी सड़कों के कामों की अप्रूव्ल मिल गई है, जिनका कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस साल के अंत तक जिला नूंह की सभी सड़कों के सुधारीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (बी एंड आर) के अधिकारियों से जिला में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और सभी कामों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला नूंह में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से सभी क्षेत्रों में समान रूप से की जाए। इस अवसर पर जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद, जिला अध्यक्ष भाजपा सुरेंद्र, मनीष जैन, पीडब्ल्यूडी विभाग के एसई प्रवीण, एक्सईएन प्रदीप सिंधु, जनस्वास्थ्य विभाग के एसई कृष्ण दहिया व एक्सईएन अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement