For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Protest in unique style : सड़क के गड्ढों में बैठकर बेचे फल, प्रशासन को अल्टीमेटम जल्द करे कार्रवाई

04:27 AM Jan 19, 2025 IST
protest in unique style   सड़क के गड्ढों में बैठकर बेचे फल  प्रशासन को अल्टीमेटम जल्द करे कार्रवाई
Oplus_131072
Advertisement
सोनीपत, 18 जनवरी (हप्र) : गांव किलोहड़द में जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने अनोखे तरीके से सरकार के खिलाफ विरोध जताया। उन्होंने सडक़ पर बने गड्ढों में फल रखकर बेचते हुए रोष जताया। उन्होंने गांव बड़वासनी में चार मार्गीय सडक़ निकालने के कारण किसानों के खेत का रास्ता बंद करने लेकर विरोध जताया है। जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने बताया कि सडक़ के टूटे होने के कारण से हादसे होने का खतरा बना रहता है। सर्द मौसम में कोहरा होने के कारण दुर्घटना होने के आसार बढ़ जाते है जिसके कारण आमजन को परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए बताया कि गांव बड़वासनी से चार मार्गीय मार्ग निकालने के कारण किसानों का खेत में जाने का रास्ता बंद हो चुका है। किसानों को दूसरी दिशा से जाना पड़ रहा है। जिसके कारण हादसा होने की आशंका बढ़ जाती है। जिसको लेकर कई बार डीआरओ व जिला उपायुक्त को शिकायत कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि गांव के बाईपास के साथ गोहाना रोड पर चौराहा बनाया जाए, शहर की तर्ज पर गांव में भी सभी चौराहों पर लाइट, रिफ्लेक्टर लगाए गए। उन्होंने बताया कि अगर मंगलवार तक सडक़ के गड्ढ़े नहीं भरे गए तो बुधवार को पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर भैंसा बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि सतीश, राजेश, जोगिंदर, महेंद्र, परविंदर, सुरेश, ललित, योगेश, कपिल, संदीप व राजवीर मौजूद रहे।
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement