For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संस्कृत विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर के मुख्य द्वार का शिलान्यास

05:15 AM Apr 03, 2025 IST
संस्कृत विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर के मुख्य द्वार का शिलान्यास
कैथल में संस्कृत विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार का शिलान्यास करते वीसी प्रो. रमेश चन्द्र भारद्वाज। -हप्र
Advertisement

कैथल, 2 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल के निर्माणाधीन स्थायी परिसर के मुख्य द्वार का शिलान्यास कुलपति प्रो. रमेश चन्द्र भारद्वाज एवं कुलसचिव प्रो. संजय गोयल ने किया। शिलान्यास के अवसर पर कुलपति ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का कार्य तीव्र गति से हो रहा हैं इसी वर्ष दिसंबर तक इसका शैक्षणिक भवन बनकर तैयार हो जाएगा और हम अपने स्थायी परिसर में प्रवेश कर लेंगे। सन 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में इस विश्वविद्यालय की संकल्पना एवं स्थापना की गई थी। वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी इस विश्वविद्यालय के विकास को लेकर विशेष रूप से उत्साहित हैं। विश्वविद्यालय के विस्तार के लिए गांव के सहयोग से हमें चार एकड़ की भूमि और मिल चुकी है, इसके लिए हम मूंदड़ी गांव के लोगों का भी धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर निर्माण एजेंसी पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन से सतीश शर्मा, चीफ इंजीनियर एवं नरेश गोस्वामी कार्यकारी अभियन्ता सहित विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. सत्य प्रकाश दुबे, आईक्यूएसी निदेशक प्रो. भाग सिंह बोदला, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. जगतनारायण, आनन्द वर्मा, वित्ताधिकारी कृष्ण कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement