संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों ने 112 स्कूलों में लगाये योग शिविर
05:10 AM Dec 04, 2024 IST
कैथल, 3 दिसंबर (हप्र)संस्कृत विश्वविद्यालय के योग विभाग के प्रभारी डॉ. देवेन्द्र सिंह ने बताया कि इस सत्र में नवंबर माह में योग विभाग के छात्रों ने 112 विद्यालयों में तीन दिवसीय योग शिविर लगाए। इन शिविरों के माध्यम से लगभग 8500 स्कूली छात्रों को योग सिखाया गया। ये शिविर विश्वविद्यालय के योग विभाग में पढ़ने वाले बीए, एमए व डिप्लोमा के छात्रों द्वारा लगाये गये हैं। ये योग शिविर स्कूली छात्रों व योग विभाग के छात्रों दोनों के लिए ही लाभदायक सिद्ध हुए। स्कूली छात्रों के लिए अपनी नियमित पढ़ाई से हटकर योगाभ्यास करने का अवसर मिला जो उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहा। योग विभाग के अध्यापक रोहित व अमन द्वारा छात्रों को सिखाया कि इन शिविरों की रिपोट कैसे तैयार करके विभाग में जमा करवानी है जिसके आधार पर आन्तरिक मूल्यांकन किया जा सके।
Advertisement
Advertisement
Advertisement