मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संस्कृत महाविद्यालय से दीवार कूदकर गुरुकुल के दो किशोर भागे

04:56 AM Apr 27, 2025 IST
चरखी दादरी, 26 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

दादरी के चंपापुरी स्थित आर्य हिंदी संस्कृत महाविद्यालय में गुरुकुल के दो किशोर दीवार कूदकर भाग गए। स्कूल स्टाफ ने सिटी पुलिस थाना में इस संबंध में शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में आर्य हिंदी संस्कृत महाविद्यालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षक रिंकू कुमार ने बताया कि 25 अप्रैल की रात को झज्जर के गोच्छी निवासी 17 वर्षीय सिद्धार्थ जो 11वी कक्षा का छात्र है और चरखीदादरी जिले के गांव समसपुर निवासी 15 वर्षीय छात्र नमन जो दसवीं कक्षा का छात्र है। दोनों रात के समय दीवार कूदकर कहीं चले गए।

Advertisement

उन्होंने बताया कि रात को कैमरे चेक किए तो दोनों लड़के बैग लिए बाहर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति बहकावे में में आकर दोनों बच्चें बाहर चले गए हैं। पुलिस ने उसकी शिकायत पर बीएनएस की धारा 140(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News