For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संस्कृति मॉडल स्कूल के लैब से लेकर क्लासरूम तक बारिश के पानी से लबालब

04:56 AM Jul 10, 2025 IST
संस्कृति मॉडल स्कूल के लैब से लेकर क्लासरूम तक बारिश के पानी से लबालब
चरखी दादरी के सरकारी संस्कृति मॉडल स्कूल में भरा बारिश का पानी। -हप्र
Advertisement
प्रदीप साहू/हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 9 जुलाई

पिछले कुछ दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते जिला मुख्यालय पर स्थित संस्कृति मॉडल स्कूल तालाब बना नजर आ रहा है। मैदान से लेकर कमरों तक कई फुट पानी भर गया है। स्कूल के अंदर कमरों में जाने के लिए इस पानी के बीच से होकर जाना पड़ता है। हालातों को देखते हुए स्कूल प्रबंधन को दो शिफ्टों में कक्षाएं लगाने का निर्णय लेना पड़ा।

Advertisement

स्कूल प्रबंधन ने जलभराव रोकने को लेकर प्रशासन व शिक्षा विभाग को भी पत्र लिखे हैं। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी निकासी के लिए मोटरें लगा दी हैं बावजूद इसके हालात नहीं सुधरे हैं। आलम यह है पानी भर जाने के कारण स्कूल में बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं और अध्यापक भी अपने कमरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

इतना ही नहीं स्कूल की इमारत के साथ लगे बिजली के खंभों के चारों तरफ भी पानी भरा हुआ है, जिससे कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। पानी के कारण स्कूल की दो बिल्डिंग तो कंडम होने के कगार पर हैं और कभी भी गिर सकती हैं। स्कूल स्टाफ सदस्य भी कहते हैं कि यहां के हालात काफी समय से बुरे हैं।

जल्द समाधान की आशा, हालातों को सुधारने का प्रयास

स्कूल प्राचार्य सुरेश यादव का कहना है कि अधिकारियों से स्कूल का जल्द पानी निकासी का आश्वासन मिला था। हालातों को देखते हुए स्कूल को दो शिफ्टों में करना पड़ा है। भविष्य में इस प्रकार की समस्या न बने इसके लिए विद्यालय भवन में जरूरी बदलावों पर भी विचार किया जाएगा। उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास करेगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement