मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संसद में गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई : मनीष तिवारी

04:56 AM Jul 14, 2025 IST
मौली जागरां में रविवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते सांसद मनीष तिवारी। –हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 जुलाई (हप्र)

Advertisement

चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने कहा है कि संसद में जनता से जुड़ी समस्याओं पर गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। वह मौली जागरां में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की भी उपस्थित रहे।

तिवारी ने कहा कि सांसद बनने के बाद से वह लगातार शहर की बुनियादी समस्याओं को हल कराने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 25 वर्षों में जिन मुद्दों को नजरअंदाज किया गया, अब उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संसद में उठाया जा रहा है और अधिकारियों की जवाबदेही तय की जा रही है।

Advertisement

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि अधिकारी दावा करते हैं कि शहरवासियों को 18 घंटे पानी मिल रहा है, जबकि वास्तव में कई क्षेत्रों में ट्यूबवेल बंद पड़े हैं और कुछ घंटे भी पानी नहीं मिल पाता। तिवारी ने भरोसा दिलाया कि नगर निगम की जिम्मेदारी कांग्रेस को मिलने पर बुनियादी समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाएगा।

कार्यक्रम में लेखपाल मुकेश राय, आसिफ चौधरी, विनय मिश्रा, मुकेश सिरसवाल, जलील कुरैशी, नेत राम व आदेश शर्मा सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

 

Advertisement