मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संसद में उठायेंगे छात्रों के साथ हुए अन्याय की आवाज : दीपेंद्र हुड्डा

04:51 AM Jun 15, 2025 IST
हकृवि के धरनारत छात्रों को संबोधित करते सांसद दीपेंद्र हुड्डा।
हिसार, 14 जून (हप्र)सांसद दीपेंद्र हुड्डा शनिवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय परिसर में धरनारत छात्रों के बीच पहुंचे और उनसे लाठीचार्ज में घायल हुए छात्रों का हाल-चाल पूछा। दीपेंद्र हुड्डा ने छात्रवृत्ति कटौती के विरोध में शांतिपूर्ण धरने पर बैठे छात्रों की मांगों को जायज बताकर उन्हें अपना पूर्ण समर्थन दिया। छात्रों की मांगों को कोई गलत नहीं ठहरा सकता। भाजपा सरकार के इशारे पर छात्रों के सिर पर हमला किया गया। कानून में सिर पर हमला होने पर जानलेवा हमला माना जाता है और एफआईआर भी उसी धारा में दर्ज होती है। छात्रों के साथ जिसने भी ज्यादती की है उसको सजा भुगतनी होगी।

Advertisement

दीपेंद्र हुड्डा ने मांग की कि छात्रों पर हमला करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो और छात्रों को न्याय मिले और वाइस चांसलर को तुरंत बर्खास्त किया जाए या वो खुद इस्तीफा देकर जाएं। न्याय की इस लड़ाई को शांति, अनुशासन और धैर्य से लडऩे का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र अकेले नहीं हैं। छात्रों की न्याय की लड़ाई साथ विपक्ष समेत पूरा प्रदेश, पूरा देश खड़ा है। छात्रों की आवाज यहीं तक सीमित नहीं रहेगी इनकी आवाज देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा औऱ विधानसभा में गूंजेगी।

इस अवसर पर सांसद जयप्रकाश जेपी, उकलाना विधायक नरेश सेलवाल, आदमपुर विधायक चंद्र प्रकाश, नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़, विधायक इंदुराज नरवाल, विधायक बलराम दांगी, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष रौनक खत्री, पंजाब विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग दलाल समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement