For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संसदीय क्षेत्र के लोगों की निस्वार्थ सेवा कर रहे सांसद जिंदल : गोलन

06:00 AM Jul 11, 2025 IST
संसदीय क्षेत्र के लोगों की निस्वार्थ सेवा कर रहे सांसद जिंदल   गोलन
कैथल के गांव चूहड़माजरा में संकल्प शिवर में मौजूद हलका प्रभारी अरविंद गोलन, चिकित्सक व अन्य।  -हप्र
Advertisement

कैथल, 10 जुलाई (हप्र)

Advertisement

कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल की ओर से अपने संसदीय क्षेत्र में नवीन संकल्प शिविरों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इनमें पात्र नागरिकों की सरकारी कागजातों की खामियां दूर करके सरकारी योजनाओं का लाभ देने का सहरानीय काम किया जा रहा है। हलका प्रभारी अरविंद गोलन ने बताया कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के पात्र, अधिक से अधिक नागरिकों को लाभान्वित करना है। नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा बृहस्पतिवार को पूंडरी विधानसभा के गांव चूहड़माजरा में गुरु ब्रह्मानंद आश्रम में सुबह 10 से 4 बजे तक नवीन संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ संजीवा नंद महाराज ने किया।

हलका प्रभारी अरविंद गोलन पूंडरी ने बताया कि शिविर में 51 लोगों को कागजात और नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 88 लोगों को नि:शुल्क परामर्श और दवाइयां दी गई जबकि 35 लोगों के नि:शुल्क टेस्ट किए गए। उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिंदल लगातार जनहित सामाजिक व मानवहित के कार्य कर रहे हैं। गोलन ने कहा कि संकल्प शिविर का उद्देश्य, सबका साथ-सबका विकास है। सांसद नवीन जिंदल संसदीय क्षेत्र के लोगों की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। मौके पर डॉ. बलविंद्र, राहुल शर्मा, सुमित गोयत, निधि मोहन, प्रमोद चुहड़माजरा, अंकुश, सुखबीर, प्रदीप शर्मा, सूरजभान शर्मा, बीरभान चौकीदार, प्रदीप, नितिन व देवेन्द्र मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement