संविधान बचाओ-अधिकार बचाओ सम्मेलन आज : सतबीर दबलैन
06:00 AM Apr 20, 2025 IST
Advertisement
नरवाना, 19 अप्रैल (निस)
कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी सतबीर दबलैन ने बताया कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 135वें जन्मोत्सव पर नरवाना के हुडा ग्रांउड में 20 अप्रैल को शाम 4 बजे संविधान बचाओ-अधिकार बचाओ सम्मेलन किया जाएगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हजारों की संख्या में लोग संविधान बचाओ, अधिकार बचाओ सम्मेलन में पहुंचेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन ने कहा कि सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला बतौर मुख्यातिथि व कैथल के विधायक आदित्य सुरजेवाला बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन ने प्रेस को जारी बयान में हलके के कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में बढ़-चढकर पहुंचने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को प्रदेश की जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने सरकार को नींद से जगाने के लिए सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान किया।
Advertisement
Advertisement